सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह समेत 100 लोगों पर मुकदमा

Update: 2019-02-23 14:28 GMT

देवरिया। बिहार के विजयीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजवलिया में बच्ची की मौत के बाद सड़क जाम करना लोगों को महंगा पड़ गया। देवरिया में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव समेत देवरिया जनपद के 100 लोगों के खिलाफ सड़क जाम करने, पुलिस पर पथराव समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

विजयीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजवलिया निवासी अंतिमा कुमारी पुत्री राम प्रसाद 18 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्र गई और वहां उसे क्रिमी की दवा दी गई। दवा खाने के बाद उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। इस बीच समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह पहुंचे और आंदोलन का नेतृत्व करने लगे।

विजयीपुर समेत कई थानों की पुलिस पहुंची और जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन जाम नहीं हट सका। बाद में पुलिस ने लाठी-चार्ज कर जाम को समाप्त कराया। इस मामले में अब विजयीपुर थानाध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सयुस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह व देवरिया जनपद के 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष विजयीपुर का कहना है कि पुलिस पर पथराव, गाड़ी क्षतिग्रस्त करने, सड़क जाम करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। मौके पर बने वीडियो से अज्ञात को ज्ञात किया जा रहा है। सयुस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह का कहना है कि मैं उस रास्ते से गुजर रहा था, इसलिए आंदोलन में चला गया।

Similar News