बढ़ने लगा यूपी कांग्रेस का कुनबा, बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Update: 2019-02-23 13:39 GMT

लखनऊ,  । उत्तर प्रदेश कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां कर रही है। आज कांग्रेस मुख्यालय पर बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस मौके के साक्षी रहे। यही नहीं बूथ लेवेल से लेकर प्रदेश स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम जारी हैं। इसी क्रम में कांग्रेस सचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश बाजीराव खाड़े और सचिन नाइक ने आज लखनऊ पहुंचकर संगठन को तय मापदंडों पर कसना एवं तैयार करना शुरू कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि लोकसभावार प्रभारी तय होने के बाद कल से प्रभारी सचिव संबंधित क्षेत्रों के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर रहे हैं। जिसमें समस्त पदाधिकारियों को सम्मिलित हो रहे हैं। 24 फरवरी से 7 मार्च 2019 तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों की बैठक हो जाएगी।

सचिन नाइक का कार्यक्रम

सचिन नाइक के कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी को मोहनलालगंज लोकसभा, बाराबंकी और फैजाबाद क्षेत्रों की बैठक होगी। 25 फरवरी को गोण्डा और कैसरगंज, 26 फरवरी को डुमरियागंज और बस्ती, 27 फरवरी को अंबेडकरनगर और संतकबीरनगर, 28 फरवरी को गोरखपुर और महराजगंज, 1 मार्च को कुशीनगर और देवरिया, 2 मार्च को सलेमपुर और बलिया, 3 मार्च को गाजीपुर और चन्दौली, 5 मार्च को मछलीशहर और लालगंज, 6 मार्च को आजमगढ़ तथा घोसी तथा 7 मार्च को बांस गांव का कार्यक्रम है।

बाजीराव खांडे का कार्यक्रम

बाजीराव के कार्यक्रम के अनुसार 25 फरवरी को उन्नाव, 26 फरवरी को सुल्तानपुर और प्रतापगढ, 27 फरवरी को जौनपुर और भदोही, 28 फरवरी को वाराणसी और राबर्टसगंज, 1 मार्च को मिर्जापुर और इलाहाबाद, 2 मार्च को फूलपुर और कौशाम्बी, 3 मार्च को फतेहपुर और बांदा, 4 मार्च को हमीरपुर और जालौन तथा 5 मार्च को झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्रों की बैठक है। 

Similar News