चीन को पछाड़ भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था

Update: 2019-02-23 08:45 GMT

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के आम्बेडकर सभागार में अमित शाह ने भाजपा सहकारिता बंधु सम्मेलन को संबोधित किया।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सहकारिता का मुख्य उद्देश्य किसानों को शोषण से बचाना है। अधिकांश जगह पर किसानों का बड़ा शोषण होता है। हमको किसानों को व्यापारियों के शोषण से बचाना भी है। उन्होंने कहा कि देश में इस सहकारिता आंदोलन को सरदार पटेल ने आगे बढ़ाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि आज भी मैं प्राइमरी एग्रिकल्चर का अध्यक्ष हूं, जब भी समय मिलता है मैं वहां जाता हूं। गुजरात की उन्नति जो दुनिया देख रही ही है उसकी नींव में सहकारिता आंदोलन ही है। यहां पर जनसम्मेलन देखकर आनंद आया, मैं आज भी को-ऑपरेटिव मित्रों के साथ बैठता हूं। उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब किसानों को मजबूत बनाने के लिए सहकारिता आंदोलन की प्रमुख भूमिका है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले सोनिया-मनमोहन की सरकार देश के अर्थतंत्र को 9वें नंबर पर छोड़कर गयी थी। हमारी सरकार इन पांच वर्षों में ही देश की अर्थव्यवस्था को छठे नंबर पर लेकर आई है और आज भारत चीन को पीछे छोड़कर विश्व में सबसे तेजी से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था बन गया है। देश में सोनिया-मनमोहन की सरकार के समय सहकारिता के माध्यम से किसानों को मात्र 23 हजार 635 करोड़ रुपये दिए थे।

मोदी सरकार ने सहकारिता के माध्यम से 73 हजार 51 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की। अब देश में परिवर्तन इसलिए आ रहा है क्योंकि भाजपा की सरकार है और उसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। देश में सहकारिता समितियों से किसानों को ज्यादा लाभ दिलाने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है।

अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों को आय दोगुना करने वाला प्रधानमंत्री देश को मिला। हमारे प्रधानमंत्री ने 2022 तक इसका लक्ष्य रखा है। नरेंद्र मोदी की सरकार सहकारिता समितियों के माध्यम से किसानों को ज्यादा दाम दिलाने का काम कर रही है। अब हर किसान के घर में गाय और भैंस देनी है।

उनके दूध से किसान की जीविका और उसके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का प्रबंध करना है। इसके साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में कोऑपरेटिव इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा सरकार में उत्तर प्रदेश का प्रशासनिक ढांचा जो चरमरा गया था, आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यहां का प्रशासनिक और राजनीतिक ढांचा तेजी से मजबूत हो रहा है। 

Similar News