बैंक में लूट की नीयत से घुसे नकाबपोश बदमाश, नाकाम होने पर फायरिंग कर भागे

Update: 2019-02-21 09:23 GMT

वाराणसी । चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी बाजार स्थित यूनियन बैंक आफ इ‍ंडिया की शाखा में लगभग तीन की संख्या में नकाबपोश असलहाधारी बदमाश गुरुवार को लूट की नीयत से अचानक बैंक में घुस गए। हालांकि बैंक में पैसा न होने से बदमाश कुछ लूट कर नहीं ले जा सके। लूट की कोशिश के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग करने के साथ मैनेजर व कैशियर को असलहा सटाकर धमकी भी दी। वारदात के दौरान काफी देर तक बैंक में हड़कंप मचा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

मुनारी स्थित यूनियन बैंक में गुरुवार दोपहर 12:30 बजे तीन युवक अचानक बैंक में घुसे और मैनेजर के बगल में एक फायर जमीन में करने के बाद बोले कैश कहां है, इस पर बैंक मैनेजर ने जवाब दिया कि कैश तो चला गया। इसी दौरान बैंक मैनेजर ने सायरन बजा दिया। सायरन बजते ही दो और फायर करते हुए बाइक से बदमाश भाग निकले। स्‍थानीय लोगों के अनुसार बदमाशों में दो लोगों ने हेलमेट पहना था जबकि एक ने गमछे से मुंह ढंक रखा था।

वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस टीम ने पहुंचकर सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जिससे बदमाशों की शिनाख्‍त की जा रही है। वहीं बैंक के आस पास मौजूद लोगाें से भी पुलिस ने बाइक से भागने वाले बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की। हालांकि बदमाशों की शिनाख्‍त नहीं हो सकी है मगर सीसीटीवी फुटेज के अाधार पर पुलिस मामले की जांच को गति देने में जुट गई है। 

Similar News