ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने संसदीय समिति के समन पर आने से मना किया

Update: 2019-02-09 10:26 GMT

भारत की संसदीय समिति द्वारा समन दिए जाने पर ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी और शीर्ष अधिकारियों ने समिति के समक्ष उपस्थित होने से इनकार कर दिया है। जैक डॉर्सी और शीर्ष अधिकारियों को आईटी के लिए बनी संसदीय समिति ने समन भेजा था। समिति ने ट्विटर के अधिकारियों को पेश होने के लिए 10 दिन का वक्त दिया था। इस संसदीय समिति को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर हेड कर रहे हैं। ठाकुर ने 1 फरवरी को ट्विटर को पत्र भेजकर बुलाया था। 

सोशल मीडिया पर लोगों के हितों की रक्षा किस प्रकार की जा रही है उसके संबंध में बातचीत करने के लिए पहले 7 फरवरी को मीटिंग रखी गई थी पर बाद में उसे 11 फरवरी कर दिया गया। समिति का मानना था कि ये समय इस लिए बढ़ाया गया जिस से ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी समेत कुछ सीनियर अधिकारी आने के लिए पर्याप्त वक्त निकाल सकें।

Similar News