गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ

Update: 2024-05-08 04:54 GMT

गोरखपुर। चुनावी दौरों की व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मंगलवार की शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे।

 

सबसे पहले उन्होंने अपने आदि गुरु गुरुश्री गोरक्षनाथ की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की और फिर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि पर जाकर उनके चरणों में शीश नवाया।

 

रात्रि विश्राम से पहले उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्था की बेहतरी के लिए जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गोशाला भी गए और गोवंश के साथ करीब आधा घंटा गुजारा।


 

इस दौरान उन्होंने अपने हाथ से कुछ गोवंश को रोटी व गुड़-चना खिलाया। बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री का चुनावी जनसभा के लिए कानपुर जाने का कार्यक्रम है।

इससे पहले वह नियमित पूजा-अर्चना व गोसेवा के बाद गोरखपुर लाेकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वह चुनावी तैयारी को लेकर अनौपचारिक बातचीत करेंगे। उन्हें आगे के चुनावी कार्यक्रम को सफल बनाने के टिप्स देंगे।

Similar News