कांग्रेस नेता राशिद अल्वी अपने काम में लग गये, योगी की तुलना अजगर से की

Update: 2019-01-14 02:16 GMT

अमरोहा में कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जबरदस्त हमला किया है. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अल्वी ने उनकी तुलना अजगर से की है. उन्होंने कहा कि योगी इतने जहरीले हैं कि अजगर भी शर्मा जाए. अल्वी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सभी 80 सीटों में चुनाव लड़ेगी. साथ ही समान विचार धारा वाले दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का प्रयास करेगी.

बता दें कि नगर में कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए राशिद अल्वी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अजगर से भी ज्यादा जहरीला करार दिया. कार्यकर्ताओं से 2019 के चुनाव में जुड़ने की अपील की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अल्वी ने बताया कि कांग्रेस अपने अकेले के दम पर 80 के 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनका मानना है कि समझौता हो लेकिन अगर समझौता नहीं हुआ तो कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति को लेकर एक प्रश्न के जवाब में अल्वी ने कहा कि कांग्रेस ने हाल ही में तीन प्रदेशों में चुनाव जीतकर वहां अपनी सरकार बनाई है. यूपी के अंदर 2009 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी. जनता पार्टी एक जमाने में सिर्फ दो एमपी रखती थी, आज सरकार चला रही है. इसलिए कांग्रेस को कम करके नहीं आंकना चाहिए.

लखनऊ में प्रेस वार्ता के बारे में बताते हुए अल्वी ने कहा कि समान विचारधारा वाले सेकुलर दल को अपने साथ मिलाने का कांग्रेस पूरा प्रयास करेगी. ये मायने नहीं रखता है कि वह कोई छोटा या बड़ा दल हो. अल्वी ने कहा कि उनका कार्यकर्ता और पार्टी पूरी ताकत के साथ इस बार का चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी फरवरी महीने में 11 पब्लिक मीटिंग करेंगे. जिनमें पहली मीटिंग मोरादाबाद में होगी और हम अकेले के दम पर ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे.

Similar News