रामगोपाल का शिवपाल को करारा जवाब, कहा पूर्वांचल गए तो पिट जाएंगे

Update: 2019-01-13 03:51 GMT

आगरा, । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर शिवपाल यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए प्रो. रामगोपाल यादव ने बयान दिया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल बोले कि शिवपाल कह रहे हैं कि अखिलेश की सीबीआइ जांच बहुत पहले ही हो जानी चाहिए थी। भाई होने के कारण मैं तो धर्मसंकट में फंसा हूं। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव यदि अखिलेश पर आरोप लगाएंगे तो यह प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी। यदि वह पूर्वांचल जाएंगे तो जगह- जगह पिटेंगे।

फीरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र के गांव सिरोलिया में शनिवार को हुई जनसभा को प्रो. रामगोपाल यादव संबोधित कर रहे थे।

रामगोपाल यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि अकेले अखिलेश यादव ऐसे नेता हैं जिन्होंने दूसरों पर कभी आपत्तिजनक नहीं बोला।

प्रो. यादव ने केंद्र सरकार पर प्रजातंत्र और सीबीआइ समेत आरबीआइ का अस्तित्व समाप्त करने का आरोप भी लगाया।

गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के मुखिया ने आज गठबंधन की सार्वजनिक घोषणा की है। गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी बहुत मजबूत हो जाएगी और देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

Similar News