जिस सांप ने काटा उसी को लेकर पहुंचा अस्पताल

Update: 2019-01-03 00:42 GMT

कन्नौज जिला अस्पताल में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक किसान हाथ में सांप लेकर पहुंच गया। इस बारे में पूछने पर वह बोला- डॉक्टर पूछते, किस सांप ने काटा तो इसको पकड़कर दिखाने ले आया। इसके बाद चिकित्सकों ने इमरजेंसी में उसका उपचार किया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चौराचांदपुर निवासी किसान रामकुमार (50) बुधवार दोपहर खेत में फसलों की सिंचाई कर रहा था। थकान आने पर वह खेत में बने एक मंदिर परिसर में लेटकर सो गया था। इस बीच उसके हाथ में एक काले सांप ने काट लिया। इसकी भनक लगते ही उसकी आंखें खुल गईं।

डॉक्टर पूछते, किस सांप ने काटा है तो क्या बताता

इसके बाद उसने मशक्कत कर किसी तरह सांप को पकड़ लिया और हाथ से सांप के फन को पकड़े सीधे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया। सांप देखकर अस्पताल में मौजूद कई लोग भाग खड़े हुए। उसे देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। पूछने पर राजकुमार ने कहा कि वह सपेरा नहीं है। उसे इसी सांप ने डंस लिया है।

डॉक्टर पूछते, किस सांप ने काटा है तो क्या बताता। इसीलिए मैंने जान पर खेलकर इस सांप को पकड़ लिया और यहां चला आया। बाद में उसने सांप को जिला अस्पताल परिसर की झाड़ियों में छोड़ दिया। डॉ. डीपीएस तोमर ने उसका उपचार किया। डा. तोमर ने बताया कि राजकुमार फिलहाल खतरे से बाहर है। 

Similar News