गेटमैन की सूझबूझ से टूटी पटरी से गुजरने से बची अमरनाथ एक्सप्रेस, टला हादसा

Update: 2019-01-03 00:39 GMT

मुरादाबाद- हरथला के पास बुधवार रात गेटमैन की सूझबूझ से अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन टूटी पटरी से गुजरने से बच गई। गेटमैन ने ट्रैक चटका देखा तो वह तेजी से टार्च लेकर दौड़ा और उसने अमर नाथ एक्सप्रेस को रुक लिया। इसके बाद रेलवे कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी गई। जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। करीब आधे घंटे अमरनाथ एक्सप्रेस यहां रुकी रही। जिसकी वजह से दो अन्य गाड़ियां भी रुकी रहीं।

मुरादाबाद सहारनपुर रेल मार्ग पर हरथला के पास गेट संख्या 420 है। बुधवार रात गेटमैन डाउन लाइन पर घूम रहा था। उसने देखा कि रेल पटरी चटकी पड़ी है। कुछ ही देर में जम्मतवी से भागलपुर जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। गेटमैन कुछ समझ पाता। उससे पहले ही ट्रेन ने हार्न बजा दिया। अमर नाथ एक्सप्रेस ट्रेन तेजी से टूटी पटरी की ओर दौड़ रही थी। गेटमैन ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन की ओर टार्च लेकर दौड़ा।

लाल लाइट देखकर अमरनाथ एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। जिससे ट्रेन टूटी पटरी से गुजरने से बच गई। इसके बाद गेटमैन ने हरथला स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। तब स्टेशन मास्टर ने रेलवे कंट्रोल रूम में सूचना पहुंचाई। अफसरों के आदेश पर आनन फानन में रेलवे टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी गई। आधे घंटे बाद ट्रेन को धीमी गति से यहां से गुजारा गया। अमरनाथ एक्सप्रेस के रुकने से दो अन्य गाड़ियां भी बीच में रुकी रहीं। इन गाड़ियों को भी यहां से धीमी गति से गुजरा गया। डीआरएम अजय कुमार सिंघल ने बताया कि पटरी चटक गई थी। जिसे ठीक करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।

Similar News