प्रत्यूष की पत्नी बोली : पुलिस की पड़ताल पर यकीन नहीं, आज भाजपा कार्यालय पर करेंगी धरना प्रदर्शन

Update: 2018-12-11 01:48 GMT

भाजयुमो नेता प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की हत्या के आरोप में उनके पांच समर्थकों की गिरफ्तारी का पता चलते ही पत्नी ने खुलासे को फर्जी करार दे डाला। मीडिया से कहा कि पुलिस की पड़ताल पर यकीन नहीं है। सीबीसीआईडी से जांच न कराए जाने पर भाजपा कार्यालय के सामने धरना देंगी। इससे पहले पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से तहकीकात करने के लिए उन्हें बुलाया, लेकिन बीमारी की बात कहकर टाल दिया था।

प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की पत्नी प्रतिमा त्रिपाठी ने मीडियाकर्मियों को कैसरबाग के मॉडल हाउस के मोहल्ला तालाब गगनी शुक्ल बुलाकर हत्या के खुलासे को फर्जी बताया। सवाल किया कि प्रत्यूष खुद पर हमला क्यों कराते। पुलिस अगर उन्हें 25 नवंबर को हुई वारदात के बाद सुरक्षा देती तो जान बच जाती। कहा कि उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने हत्याकांड की सीबीसीआईडी जांच का आश्वासन दिया था। इस बीच पुलिस ने खुलासा कर डाला।

ऐसा नहीं लगता कि प्रत्यूष के कहने पर उनके दोस्तों ने हमला किया होगा। पुलिस ने साजिश की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी घालमेल कराने का संदेह है। जांच जल्द ही सीबीसीआईडी को न सौंपी गई तो वह परिवार के साथ भाजपा कार्यालय के सामने धरना देंगी।

उधर, अपर पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार ने बताया कि पुख्ता जानकारी हाथ लगने पर अनिल कुमार राणा, आशीष अवस्थी, महेंद्र गुप्ता, प्रभात कुमार उर्फ ऋषि सिंह और अमित अवस्थी को गिरफ्तार किया गया। वीडियो कैमरे के सामने पूछताछ में सच उजागर होने पर प्रत्यूष की पत्नी प्रतिमा त्रिपाठी को खुलासे की जानकारी दी गई और आरोपियों से तसल्ली से तहकीकात करने के लिए आमंत्रित किया गया, लेकिन उन्होंने पांचों आरोपियों से कोई सवाल करने के लिए जाने से इन्कार कर दिया। इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य एकत्र करके उन्हें सही खुलासे की जानकारी दी।

नामजद आरोपियों को क्लीन चिट, बदलेगी धाराएं

क्षेत्राधिकारी महानगर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की हत्या में नामजद सलमान, शीबू, अदनान, ध्रुव वर्मा व रोहित सिंह के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। उनकी न तो इलाके में मौजूदगी थी और न ही सीसीटीवी फुटेज में दिखे। दूसरे जिले में मौजूदगी के साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। प्रत्यूषमणि के समर्थक अनिल कुमार राणा, आशीष अवस्थी, महेंद्र गुप्ता, प्रभात कुमार और अमित अवस्थी से गहन पूछताछ में साबित हुआ है कि प्रत्यूष ने ही खुद पर कातिलाना हमले की साजिश रची थी और जान से हाथ धो बैठे। साजिश में शामिल उनके पांचों समर्थकों को गिरफ्तार करके मुकदमे में हत्या की धारा को हटाकर गैर इरादतन हत्या, साजिश और साक्ष्य मिटाने की धारा बढ़ाकर चालान भेजा जाएगा।प्रत्यूष की पत्नी बोली : पुलिस की पड़ताल पर यकीन नहीं,
 

 

Similar News