गन्ना किसानों का योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, जलाई गन्ने की होली

Update: 2018-12-10 11:41 GMT

सीतापुर : आज गन्ना किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीतापुर शहर के मुख्य चौराहे लालबाग पर पहुंचे और यहां उन्होंने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी हुई, इसके बाद किसानों ने यहां गन्ना जलाकर विरोध जताया.

किसानों ने कहा कि गन्ने का समर्थन मूल्य जो अभी तय नहीं है. उसका मूल्य इस वर्ष 400 रुपये प्रति कुंटल से कम नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही किसानों ने कहा कि डीएपी यूरिया का रेट बढ़ गया लेकिन गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया. बीजेपी सरकार किसानों की फसल का दोगुना दाम किये जाने का वादा करती है लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं होता सिर्फ कागज पर ही बड़े-बड़े आदेश होते हैं.

उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों का मूल्य दोगुना न किये जाने पर वह चीनी मिलें घेरेंगे और उन पर ताला लगा देंगे. इस दौरान किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम लखन मौर्य ने कहा कि गन्ना सेंटरों पर किसानों से दलाल खुलेआम 200 रूपये प्रति कुंटल पर गन्ना खरीद रहे हैं क्योंकि किसानों की पर्चियां नहीं आ रही हैं. साथ ही किसानों से मजदूरी और ठेकेदारी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने 60 वर्ष से अधिक के किसानों को पेंशन दिए जाने की भी मांग की.

Similar News