पर्यावरण विभाग से साँठगाँठ से ऐरा चीनी मिल स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही

Update: 2018-12-06 15:39 GMT

ईसानगर खीरी :- रिपोर्ट :-एकलव्य पाठक

जिले में एडवाँटेज ग्रुप की चर्चित ऐरा चीनी मिल स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । विगत दिनों बरसाती पानी के साथ कच्चे पिटो में भरा शीरा बहा देने से पड़ोसी गांव तमोलीपुर में हुई जनहानि से वहाँ के ग्रामीण उबर भी नहीं पाए थे ।कि पर्यावरण विभाग मिल मालिकों के रसूख के आगे नतमस्तक होकर उन्हें एनओसी दे दी । पर्यावरण विभाग से साँठगाँठ के चलते हौसला बुलन्द मिल अधिकारियों ने मिल का जहरीला पानी पड़ोस मे बह रहे नाले में गिरा दिया । जिससे नाले की मछलियाँ मर गई ।ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से हौसला बुलन्द मिल अधिकारी सड़क किनारे खुले में मिल की राख गिराना शुरू कर पड़ोसी ग्राम समर्दा,सहित दर्जनों गांवों से कस्बा खमरिया आने वाले लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है।पर मिल प्रबन्धक अपनी मनमानी करके आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।मिल की मनमानी को देखते हुए दिलावलपुर निवासी श्यामकिशोर मौर्य ने मिल द्वारा पर्यावरण का खुलेआम किये जा रहे दोहन की प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी,पर्यावरण विभाग लखनऊ में लिखित शिकायत करके मांग कर कार्यवाही करने की मांग की है। 

Similar News