जे एल एम कालेज में सड़क दुर्घटना : कारण एवं निवारण विषय पर हुईसंगोष्ठी

Update: 2018-11-20 11:33 GMT

आज जे एल एम इण्टर कालेज कुन्दरकी मुरादाबाद में यातायात माह नवम्बर 2018 के उपलक्ष्य में जे एल एम इण्टर कालेज कुन्दरकी मुरादाबाद में सड़क दुर्घटना :कारण एवं निवारण विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ब्लाक कुन्दरकी के हायर सैकण्डरी स्कूल व इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं यातायात नियमों की जागरूकता पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में राजकीय हाईस्कूल हुसैनपुर छिरावली की छात्रा कु० अनम ने प्रथम स्थान, कुन्दरकी इण्टर कालेज कुन्दरकी की छात्रा कु० आलिया वारसी ने द्वितीय स्थान, जे एल एम इण्टर कालेज कुन्दरकी की छात्रा कु० सना ने तृतीय स्थान, हबीबी पब्लिक इण्टर कालेज डीगरपुर की छात्रा कु० अनम फातिमा ने चतुर्थ स्थान तथा श्री बाला जी कन्या इंटर कॉलेज सन्द़लपुर के छात्र मनीष कुमार ने पंचम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर प्रधानाचार्य मुहम्मद इरफान ने कहा कि गाड़ी चलाने से पहले आवश्यक है कि हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस हो और साथ ही गाड़ी की जरुरी कागज़ात के साथ सुरक्षा हेतु बाइक चलाते समय हेल्मेट अवश्य पहने और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। शिक्षक तसलीम खान ने छात्र छात्राओं से कहा कि आप जब भी सड़क पर पैदल चले तो फुटपाथ पर ही चले। ज़ैबरा क्रॉसिग से ही सड़क पार करेँ।

जिन्दगी अन्मोल है इसे बेवजह परेशानी में ना डाले। यातायात नियमों का पालन ज़रूर करें।

इस अवसर पर राजकीय हाईस्कूल हुसैनपुर छिरावली बबीता महरोत्रा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कुन्दरकी से पूजा किरण, कुन्दरकी इण्टर कालेज कुन्दरकी से सन्जू कुमार, श्री बाला जी कन्या इण्टर कालेज सन्दलपुर से कुलदीप कुमार, एच ए एम इण्टर कालेज चतुपुर से नफीस अहमद, अमन इण्टर कालेज महलौली से श्याम बाबू, न्यू सैनिक इण्टर कालेज कमालपुर से अम्बरीश कुमार तथा जे एल एम इण्टर कालेज कुन्दरकी से मुजाहिद हुसैन, रफत अली, मोबीन अख्तर, अब्दुल ख़ालिक, फिरोज़ खान, मुहम्मद रिज़वान, सुहैबुल्लाह, महबूब अली, इमरान अली, नूरूल इस्लाम, नफीसुर्रहमान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News