गंभीर रूप से घायल मजदूर को ठेकेदार ने बीच मझधार में छोड़ दिया

Update: 2018-11-15 13:13 GMT

ईसानगर खीरी। रिपोर्ट :-एकलव्य पाठक

गोबिन्द शुगर मिल ऐरा में सीके कंपनी में कार्य कर रहे एक मजदूर पर जेसीबी से गिरे पत्थर से गंभीर रूप से घायल मजदूर को ठेकेदार ने बीच मझधार में छोड़कर अपना पल्ला झाड़ लिया है।जिसके चलते गरीब मजदूर बगैर इलाज घर पर अपनी बदहाली पर रोने को मजबूर हो गया है।

गोबिन्द शुगर मिल ऐरा में गढ्ढों से मिट्टी निकाल रहे मजदूर रामकुमार पुत्र बाबूराम निवासी बेहटा थाना ईसानगर पर जो बीते मंगलवार को मिल में सीके कंपनी में टैंक खोदकर उसमें मिट्टी निकालने का कार्य कर रहा था।जिसको पड़ोस में मिट्टी निकाल रही जेसीबी में एक बड़ा पत्थर फसकर मजदूर पर गिर गया।पत्थर गिरने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको साथी मजदूरों ने जिला मुख्यालय पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां भी मिल प्रबन्धक ने अपना पल्ला झाड़ लिया।वहाँ भी पैसों के अभाव में रामकुमार की भर्ती काट दी गई।जिससे मजबूर होकर परिवार के सदस्यों ने घायल रामकुमार को लेकर अपने घर ले आये और उसकी बदहाल हालत में छोड़ दिया है।


Similar News