मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीवासियों को 12 नवंबर को प्रधानमंत्री ढाई हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे

Update: 2018-11-09 06:40 GMT

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करीब ढाई हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में उनके हर कार्यक्रम की तैयारियों को परखा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशीवासियों को 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाई हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे। वह यहां पर दस परियोजनाओं का लोकार्पण व सात का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले यहां की व्यवस्था जांचने-परखने कल वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के लोगों से अपील की कि दीपावली पर अपने घरों की सजावट को पीएम मोदी के 12 नवंबर के आगमन तक बनाए रखें। इइके साथ ही तोहफा मिलने की खुशी में अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर उत्सव मनाएं।

इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण इलाकों के साथ जिले में स्वच्छता अभियान के लिए निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 111.18 करोड़ की लागत से बनी बनारस-बाबतपुर फोरलेन के डिवाइडर पर लगे पेड़ों को आकर्षक रूप से सजाने को कहा। उन्होंने हल्दिया तक जल मार्ग से माल ढुलाई के लिए रामनगर में 2080 करोड़ की लागत से बने देश के पहले आइडब्ल्यूटी मल्टीमॉडल टर्मिनल मार्ग की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने 186 करोड़ की लागत से तैयार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट दीनापुर, 104 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सीवरेज पंपिंग स्टेशन और 155 करोड़ लाख की लागत से बनाए गए इंटरसेप्शन सीवर मेन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी से 10 एकड़ भूखंड पर निराश्रित महिला व बच्चों के लिए आवासीय शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के अपने पूर्व के निर्देश की प्रगति जानी।

सीएम ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान 12 नवंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का फुल प्रूफ प्लान तैयार करने के निर्देश पुलिस कप्तान को दिए। समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के मुखिया ने मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व डीएम के साथ 21, 22 व 23 जनवरी को शहर में होने वाले प्रवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर बात की। बाद में जनप्रतिनिधियों के साथ भी आवश्यक बैठक कर मंत्रणा की। उन्होंने हेलीकॉप्टर से सीधे रामनगर में नवनिर्मित आइडब्ल्यूटी मल्टीमॉडल टर्मिनल स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया। सर्किट हाऊस में समीक्षा बैठक कर पीएम की सभास्थल का मुआयना करते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट गए, जहां से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। 

Similar News