लखनऊ में शिक्षामित्र महिलाये करा रही मुण्डन, आज के ही दिन एक साल पहले उच्चतम न्यायालय से शिक्षामित्रों का समायोजन हुआ था रदद्,एक बर्ष में आर्थिक तंगी व अवसाद में लगभग 750 शिक्षामित्रों की हो चुकी है मौत,शहीद शिक्षामित्रों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर रहे है साथी शिक्षामित्र,सरकार से समान कार्य के समान बेतन की मांग के चलते ईको गार्डन में महीनों से चल रहा है प्रदर्शन।