इलाहाबाद. डबल मर्डर से सनसनी मच गई है। यहां एक ही परिवार की दो महिलाओं देर रात धारदार हथियार से निर्मम कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना थरवई थाना क्षेत्र के हार्टमनगंज गांव की है। यहां घर में घुसकर एक ही परिवार की दो महिलाओं की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।