अखिलेश ने आवारा पशुओं की समस्या पर योगी सरकार को घेरा

Update: 2018-07-23 02:04 GMT

अखिलेश यादव ने जहां एक ओर गो तस्करी की आंड़ में निर्दोष लोगों की हो रही हत्या को लेकर बीजेपी सरकार पर करारा प्रहार किया है। वहीं, सड़कों पर घूम रहे आवारा और लावारिस पशुओं की वजह से हो रहे हादसों को लेकर भी सरकार को सख्त उठाने को कहा है। अपने ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो साझा करते हुए अखिलेश ने लिखा कि एक तरफ वाहन चालकों की अनियंत्रित स्पीड और दूसरी तरफ लावारिस पशुओं की समस्या सड़कों पर दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है। सरकार को जनता में जागरूकता और सुरक्षा-सरक्षा के उपायों के लिए सक्रिय भूमिका निभानी ही चाहिए। ये देशवासियों के जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण व ज़रूरी विषय है।

Similar News