अनिल राजभर राज्य मंत्री द्वारा पेयजल योजना के तहत एक सबमर्सिबल पम्प सोयेपुर के वासियों को समर्पित किया गया

Update: 2018-07-22 15:09 GMT

प्रशान्त सिंह की रिपोर्ट.. चंदौली

वाराणसी जनपद के सोयेपुर गांव में उ0 प्र0 पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 के द्वारा पेयजल योजना के तहत एक सबमर्सिबल पम्प ,पेनल रूम एवं 12000 लीटर का आर.सी.सी.टैंक का निर्माण किया गया है। जिसे आज अनिल राजभर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण,खाद्य प्रसंस्करण, नागरिक सुरक्षा,होमगार्ड एवं प्रान्तीय रक्षा दल द्वारा सोयेपुर के वासियों को समर्पित किया गया।

इस अवसर पर सैनिक निगम के अधिकारी कर्नल एसके तिवारी डीजीएम व लेफ्टीनेंट कर्नल सत्येन्द्र कुमार नेगी(अ0प्रा0) एजीएम मुख्यालय लखनऊ उपस्थित थे। सैनिक कल्याण निगम क्षेत्रिय कार्यालय वाराणसी से एजीएम लेफ्टिनेंट कर्नल गोविन्द सिंह,कोआर्डिनेटर बीबी सिंह,सहायक लेखाकार महेंद्र प्रताप सिंह,रामाश्रय प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार व रवि कुमार ,सम्मनित पूर्व सैनिक उपस्थित थे। इस मौके पर सैनिक कल्याण निगम के इस प्रयास को सराहा और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस तरह के कार्यों में सहायता करती रहेगी।

इसके साथ ही कर्नल एसके तिवारी ने, राज्य मंत्री अनिल राजभर का धन्यबाद देते हुए कहा की सैनिक निगम भविष्य में भी सी.एस.आर.के तहत सामाजिक कार्यों को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अपना योगदान देता रहेगा। जब सुदर्शन न्यूज चैनल के संवाददाता प्रशान्त सिंह ने मंत्री अनिल राजभर से पूछा की यहां सैनिक कल्याण निगम का कार्यालय किराये पर है यहां मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है इस सम्बन्ध में क्या कहना है। आपका तो मंत्री जी ने बोला की जिलाधिकारी से बात हो गयी है। जल्दी ही सैनिक निगम का अपना कार्यालय होगा। संवाददाता ने पूछा की टुरिस्ट पुलिस सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से काम करती है। इन पूर्व सैनिकों का सेलरी कम है तो मंत्री जी ने कहा की बढ़वाया जायेगा।


Similar News