दो माह के बच्चे का अपहरण, परिवार से महिला ने की दोस्ती, फिर नशे का पदार्थ खिलाकर दिया अपराध को अंजाम

Update: 2018-07-21 04:41 GMT

बरेलीः यहां एक दो माह के बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे की मां की सहेली ने इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है। वहीं बच्चे की मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है।

जिला अस्पताल में भर्ती नीलम अपने पति और चार बच्चों के साथ सुभाषनगर के मणिनाथ पर किराये के मकान में रहती हैं। नीलम ने 2 महीने पहले जिला अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। अस्पताल में ही नीलम की मुलाकात एक महिला से हुई।

महिला ने नीलम से मेलजोल बढ़ा लिया और उसकी जिला अस्पताल में मदद भी की। नीलम जब डिस्चार्ज होकर घर पहुंचीं तो उस महिला ने घर भी आना जाना शुरू कर दिया। उस महिला ने गुरुवार को करीब 11 बजे खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर नीलम और उसकी 13 साल की बेटी मान्या व दूसरी बेटी राशि को दे दिया।

जिससे वो मां और दोनों बेटी बेहोश हो गईं। जिसके बाद महिला उसके 2 महीने के बेटे को लेकर फरार हो गईं। शाम को जब उसका पति घर पहुंचा तो उसकी पत्नी और दोनों बेटियां बेहोश थीं जबकि उसका दो महीने का बेटा गायब था।

किसी तरह नीलम को होश आया तो उसने अपने पति को घटना की जानकारी दीं। जिसके बाद पुलिस ने नीलम और उसकी दोनो बेटियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि सुभाषनगर थाने में बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी सिटी के मुताबिक बच्चे की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।

गौरतलब है कि बरेली में बच्चा चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी बच्चा चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Similar News