हिंदी के प्रसिद्ध गीतकार-कवि गोपाल दास नीरज का गुरुवार को निधन हो गया. गोपाल दास नीरज की बेटी कुंदिका ने कहा, 'मेरे पापा तो चले गए लेकिन हम अनाथ हो गए.'
नीरज की तबीयत मंगलवार को खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें आगरा के लोटस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स लाया गया था जहां उनका निधन हो गया. गोपाल दास नीरज का जन्म 4 जनवरी 1925 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पुरवली गांव में हुआ था.
नीरज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नीरज के निधन पर शोक व्यक्त किया हैः