खेत में खुदाई के वक्त निकली श्री कृष्ण की मूर्ति

Update: 2018-06-10 05:41 GMT

अलीगढ़. JCB से खेत को समतल करते वक्त श्री कृष्ण की मूर्ति निकल गई। जब यह खबर गांव वालों को लगी तो वह तुरंत गांव में पहुंचे और मंदिर की पूजा-पाठ भी शुरू कर दी है। यह मूर्ति लाल रंग के पत्थर में तराशी गई है और करीब 5 फीट की है।

दरअसल, यह घटना अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के गांव दभी की है।इलाके के गांव दभी के संतोष कुमार यादव व लाल सिंह दोनों भाइयों के खेत है।खेत स्वामी के मुताबिक गांव दभी से करीब 3 किलोमीटर दूर गांव रायपुर के पास बंबा किनारे उनका 5 बीघा का खेत है । इसका कुछ हिस्सा उबड़-खाबड़ है, इसमें खेती भी नहीं हो रही थी, जिसमें JCB मशीन से मिट्टी की खुदाई करके उसे समतल करा रहे थे।इसी दौरान ड्राइवर को JCB के पंजे के किसी भारी चीज से टकराने का आभास हुआ। उसने ऊतर कर देखा तो करीब 5 फीट की मूर्ति नजर आई, यह लाल रंग के पत्थर की है।चालक ने खुदाई करने से साफ मना कर दिया। मूर्ति को खेत स्वामी ने भाई की मदद से निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।

देखते ही देखते यह बात पूरे क्षेत्र में फैल गई, सुबह ही मिट्टी में दबी मूर्ति को बाहर निकाला गया । फिर गंगा जल से स्नान कराकर उसे बंबा की पटरी के पास रख दिया गया। महिलाओं ने कीर्तन शुरू कर दिया। कुछ भक्ति में लीन होकर नाचने भी लगे।

जमीन के करीब 4 फीट नीचे से निकली यह मूर्ति वहां कैसे पहुंची है। किसी को नहीं पता।खेत मालिक सिर्फ यही बता रहे हैं कि जहां से मूर्ति निकली है, उधर कभी खेती नहीं की, पहली बार समतल करके खेती लायक उसे बनाया जा रहा था।

Similar News