अमनमण‌ि को टिकट देने पर क्या बोले अखिलेश

Update: 2016-10-03 13:11 GMT

सपा में टिकट बंटने और कटने को लेकर यादव परिवार पर एक बार फिर से मतभेद के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।  चाचा शिवपाल यादव ने एक ओर 17 पूर्व घोषित टिकट बदलते हुए 9 नए प्रत्याशी घोषित किए वहीं अखिलेश का कहना है क‌ि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। शिवपाल यादव ने जो 9 नए प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमें अमनमण‌ि त्रिपाठी का भी नाम है। अमनम‌‌ण‌ि मधुमिता हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमण‌ि के बेटे हैं।

अमनमण‌ि पर उनकी पत्नी सारा की हत्या का आरोप है। जब सीएम अखिलेश से हत्यारोपी अमनम‌‌ण‌ि को टिकट देने के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि मैं तो नए कार्यालय का उद्घाटन कर रहा हूं, मुझे टिकट बंटने और कटने की जानकारी नहीं है।

अब मैं सच बोलूं क‌ि पॉलिटिकल हो जाऊं। मैं अपनी कुछ आदतें बदल ही नहीं सकता। उन्होंने ये भी कहा क‌ि अभी तो चुनाव तक बहुत बदला-बदली होनी है। जो तुरुप डालेगा वो जीतेगा ये बात अलग है कि जो उससे भी बड़ी तुरुप डाल देगा वो जीत जाएगा। साथ में अखिलेश ने ये भी जोड़ा, हालांक‌ि मैं ताश खेलता नहीं लेकिन शतरंज जरूर खेलता हूं लेकिन ये पॉलिटिक्स कोई खेल नहीं है।

वहीं टिकट बंटने को लेकर रामगोपाल यादव का कहना है कि टिकट बंटवारे को लेकर शिवपाल और अखिलेश में कोई मतभेद नही है। अमनमणि को पहले भी दिया गया था। बंटवारे से सभी लोग संतुष्ट हैं।


Similar News