लखनऊ: यू.पी. के कद्दावर मंत्री आज़म खान अखिलेश सरकार से नाराज हैं क्योंकि यू.पी. सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बुलंदशहर गैंगरेप के मामले में आज़म खान की तरफ से पेश होने से इंकार कर दिया है। इसके बाद आज़म ने बेहद तल्ख लहजे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर इशारों-इशारों में निशाना साधा है।
आज़म खान ने अखिलेश सरकार से पूछा है कि वह सरकार में हैं या नहीं। सरकार उन्हें अपना हिस्सा मानती है या नहीं। आज़म खान ने न्याय विभाग के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी में यहां तक कह दिया है कि उनके खिलाफ एक सोची-समझी साजिश की गई है। दरअसल बुलंदशहर गैंगरेप को लेकर आज़म खान की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया था लेकिन आज़म खान की तरफ से कोई वकील पेश नहीं हुआ। यहां तक कि यू.पी. सरकार के वकील ने भी पैरवी से इंकार कर दिया। आज़म खान इसी बात से खफा हैं।