सौहार्दपूर्वक मनाएं रमजान माह व ईद

Update: 2018-05-20 16:37 GMT
रिपोर्ट-योगेंद्र मिश्र बहराइच
खैरीघाट(बहराइच)।ईद का पर्व न सिर्फ आपसी भाईचारे का प्रतीक है बल्कि दिलों को जोड़ने का भी काम करता है।इस पर्व मे हम एक दूसरे से मिलकर अपने सारे गिले शिकवे मिटा देते है और समाज को जोड़ने का काम करते है।यह बातें एसएचओ विनोद यादव ने थाना परिसर खैरीघाट में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि रमजान माह व ईद के पर्व मे कोई विघ्न न आने पाये इसके लिए हमें आपसी सौहार्द बनाये रखना होगा।अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह हमें अवगत करा सकता है। उन्होंने कहा किसी नई परम्परा की शुरूआत नही होने दी जायेगी। हम सभी को इसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एक दूसरे का सहयोग करना होगा।यदि किसी प्रकार का कोई विवाद हो तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दे।आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।इस मौके पर मो.तारिक अंसारी,शुशील शुक्ल,परमिलेश जायसवाल,रामनिवास जायसवाल,कमलाप्रसाद,जंगबहादुर पाण्डेय,उग्रसेन सिंह चौहान समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे।

Similar News