पुराने यमुना पुल के पास गिरा गॉटर, चार घायल

Update: 2018-05-16 11:38 GMT
इलाहाबाद : पुराने यमुना पुल पर नैनी की ओर प्रवेश से पहले लगाया गया गॉटर बुधवार दोपहर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक मासूम समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
पुराने यमुना पुल पर नैनी की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए रेलवे ने गॉटर लगा रखा है। इसके बावजूद बालू ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर लेकर उसके नीचे से निकलते हैं। ये ट्रैक्टर जब भी निकलते हैं गॉटर हिलने लगता है।
बुधवार दोपहर भी हादसे से कुछ मिनट पूर्व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बालू लादकर गॉटर के नीचे से निकला था, उसके निकलने के कुछ देर बाद ही गॉटर राहगीरों पर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर स्कूटी सवार शुआट्स के दो अफगानी छात्र और मोहब्बतगंज की रहने वाली एक महिला व उसका बच्चा घायल हो गए।
हादसा देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और घायलों को एंबुलेंस में लादकर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर घटना की जानकारी पाकर रेलवे और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Similar News