सीएम से मिला बहादुरी का अवॉर्ड, अब ट्वीट कर अखिलेश से मांगी मदद

Update: 2016-09-07 03:04 GMT

आपकी पुलिस ही आपके द्वारा दिए गए सम्मान का मान नहीं रख रही है। उम्मीद करती हूं आप मेरी सहायता कर मेरे हौसले को टूटने नहीं देंगे। यह ट्वीट है नाजिया का। नाजिया वह लड़की है जिसे बहादुरी के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महिला दिवस पर रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से नवाजा था।

लेकिन वह आज पुलिस के रवैये से दुखी है। उसका कहना है कि उसे दबंग परेशान कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। उल्टा उससे कह रही है कि तुम्हें अच्छा सम्मान मिला, हमारी बुरी हालत कर दी। सदर भट्ठी की रहने वाली किशोरी नाजिया ने पिछले साल जुलाई में बदमाशों को अकेले दम पर खदेड़ दिया था।

वह उसका अपहरण करने आए थे। उसकी इसी बहादुरी के लिए सीएम ने उसे रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड दिया। उसने पिछले दिनों पुलिस से शिकायत की थी कि रास्ते में दबंग किस्म के युवक उसे परेशान करते हैं। उसे स्कूल जाने से रोकते हैं। इस पर पुलिस अधिकारी हरकत में आए थे। दबंगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

मामला निपट चुका है : एसएसपी

नाजिया ने ट्वीट में कहा है कि  उस केस में कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी खुले घूम रहे हैं। पुलिस के पास जाती है तो उल्टा उसे ही तरह तरह की नसीहत दे देते हैं। अधिकारी कहते हैं कि तुम इन चक्करों में न पड़ो, अपना दिमाग सिर्फ पढ़ाई में लगाओ।

नाजिया के इस ट्वीट पर एसएसपी डा. प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया था। पुलिस प्रशासन के अफसरों ने कार्रवाई कर निपटा दिया था। इसके बाद कोई शिकायत नहीं बची थी। अगर कोई नया मामला आया है, तो इसे भी गंभीरता से लिया जाएगा।

Similar News