मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीति करना बहुत मुश्किल है। कभी-कभी भाग्य से मौके मिल जाते हैं। हमें भी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने मौका दिया है, इसे भाग्य ही कहा जाएगा।
उन्होंने वरिष्ठ विधायकों को इंस्टीट्यूट की तरह बताया। कहा कि आजम खां, रामगोविंद चौधरी और श्यामदेव राय चौधरी जैसे लोगों के अनुभवों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
विधानसभा में बुधवार को वरिष्ठ विधायकों के सम्मान के मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम पहली बार सदन में आए, नेताजी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल गया। जब हम लोकसभा सदस्य थे, तब राजनीति को आसान समझते थे, लेकिन यह बहुत मुश्किल काम है।
हमें भाग्य से अवसर मिल गया लेकिन बहुत से सदस्यों ने न जाने कितना परिश्रम किया है। उन्होंने पहले टिकट पाने के लिए, फिर जीतने के लिए, जीत गए तो अगले चुनाव में फिर टिकट के लिए कठिन सफर तय किया है। जो विधायक 25 साल से ज्यादा समय से चुनकर आ रहे हैं, उन्होंने जनता का दिल जीता है।
विधानसभा में बुधवार को वरिष्ठ विधायकों के सम्मान के मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम पहली बार सदन में आए, नेताजी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल गया। जब हम लोकसभा सदस्य थे, तब राजनीति को आसान समझते थे, लेकिन यह बहुत मुश्किल काम है।
हमें भाग्य से अवसर मिल गया लेकिन बहुत से सदस्यों ने न जाने कितना परिश्रम किया है। उन्होंने पहले टिकट पाने के लिए, फिर जीतने के लिए, जीत गए तो अगले चुनाव में फिर टिकट के लिए कठिन सफर तय किया है। जो विधायक 25 साल से ज्यादा समय से चुनकर आ रहे हैं, उन्होंने जनता का दिल जीता है।