लखनऊ-उत्तर प्रदेश में नौकरशाही में कई फेरबदल,यूपी में 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला,पंकज यादव के गुनाह माफ बरेली डीएम बने राजशेखर मंडी परिषद में निदेशक बने राजशेखर मुख्य सचिव स्टाफ आफिसर भी होंगे,इटावा और औरैय्या के डीएम हटाए गए नितिन बंसल डीएम मथुरा बनाए गए,नितिन की पत्नी माला आगरा वीसी बनी मथुरा के डीएम निखिल शुक्ला प्रतीक्षारत किए जवाहर बाग का मसला नियंत्रित किया तो निखिल पैदल किए गए इटावा और औरैय्या में सेवा का पति-पत्नी को इनाम इटावा और औरैय्या में नए डीएम की तैनाती अभी नही,मथुरा डीएम निखिल चंद्र शुक्ला हटाए गए नितिन बंसल को डीएम मथुरा बनाया गया,निखिल शुक्ला को प्रतीक्षारत किया गया मनीषा त्रिघाटिया विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा बनीं माला श्रीवास्तव वीसी आगरा प्राधिकरण बनाई गई प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव विशेष सचिव स्टाम्प बनाए गए श्याम नारायण त्रिपाठी वीसी वाराणसी प्राधिकरण,पुष्पा सिंह विशेष सचिव श्रम बनाई गई सुरेंद्र विक्रम निदेशक समाज कल्याण बनाए गए,राम गणेश जिलाधिकारी शाहजहांपुर बनाए गए 7 वरिष्ठ PCS अफसरों के भी तबादले,राजेश श्रीवास्तव अपर आयुक्त आगरा मंडल,राज कुमार सचिव आगरा प्राधिकरण प्रभांशु श्रीवास्तव आरएफसी मुरादाबाद,अतुल सिंह आरएफसी आगरा बनाए गए राजेश पांडे वीसी उन्नाव प्राधिकरण बनाए गए,हरिकेश चौरसिया एडीएम प्रशासन लखनऊ बने सत्य प्रकाश शर्मा सचिव सहारनपुर प्राधिकरण