बिजलीघर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने बिना नाम लिए अमर सिंह पर जमकर निशाना साधा। आजम खां ने कहा कि अगर कोई इसलिए परेशान है कि सीएम उससे बात नहीं करते तो जाओ भाई 'आम्रपाली' का डांस देख लो, नाच-गाना देख लो, मन बहलाओ। इसके साथ ही कब्रिस्तान खुदाई प्रकरण में बिना नाम लिए डा. तनवीर व महमूद पर भी निशाना साधा।
लालपुर ट्रांसमिशन बिजलीघर के शिलान्यास कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने अपने अंदाज में सपा के राज्यसभा सांसद अमर सिंह पर निशाना साधा। आजम खां ने कहा कि कुछ लोग समाज का बोझ हैं, कोढ़ हैं समाज का और, खुद में मियां मिट्ठू बने हुए हैं।
अपने गिरेबां में नहीं झांकते, अपनी हैसियत नहीं पहचानते। जिन्हें जनता खारिज कर दे वो प्रदेश के मुख्यमंत्री को दोष दें, उसके कामों में बाधा डालें। यह वो ही रास्ते के रोड़े हैं कि जिसे जरूरत इसी बात की है कि ऐसी ठोकर लगे कि यह रास्ते के रोड़े हट जाएं। इनका काम बस इतना है कि न कर सके और न करने देंगे।
अपने गिरेबां में नहीं झांकते, अपनी हैसियत नहीं पहचानते। जिन्हें जनता खारिज कर दे वो प्रदेश के मुख्यमंत्री को दोष दें, उसके कामों में बाधा डालें। यह वो ही रास्ते के रोड़े हैं कि जिसे जरूरत इसी बात की है कि ऐसी ठोकर लगे कि यह रास्ते के रोड़े हट जाएं। इनका काम बस इतना है कि न कर सके और न करने देंगे।