उत्तरी कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी लानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में रविवार सुबह कुपवाड़ा जिले के टंगधार सेक्टर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें तीन आतंकी ढेर कर दिए गए।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एलओसी से सटे तंगधार सेक्टर में सेना को कुछ संदिग्ध हलचल नजर आई।
जिस पर पहले से सतर्क जवानों ने उन्हें ललकारा, इस पर जंगल में छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया।