स्व रामपाल यादव और स्व कुवर पाल यादव की आज पुण्य तिथि है जहाँ एक ओर वो रिवाज़ तोड़ने वाले बाग़ी थे तो दूसरी ओर सामाजिक न्याय के पक्ष में आवाज़ उठाने वाले थे युवाओं के सबसे बड़े मार्गदर्शक स्वर्गीय रामपाल यादव और स्व कुवर पाल यादव थे. गरीब दुखियों के मदद के लिए वह सबसे आगे रहते थे. उनके योगदानो को कतई भुलाया नहीं जा सकता. युवा नेता और उनके पुत्र गजेन्द्र सिंह ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके जैसा युवाओं को आगे बढ़ाने वाला कोई नहीं था