लखनऊ. विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने नरेश उत्तम पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। नरेश उत्तम सोमवार को विधानसभा के टण्डन हॉल पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। यह चुनाव 26 अप्रैल को होगा।
बीजेपी ने महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, सरोजिनी अग्रवाल, बुक्कल नबाब, यशवंत सिंह,जयवीर सिंह,विद्यासागर सोनकर,विजय बहादुर पाठक,अशोक कटारिया और अशोक धवन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
बसपा ने भीमराव अंबेडकर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
20 अप्रैल तक ले सकेंगे नाम वापस
16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है, वहीं 20 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
26 अप्रैल को मतदान होगा और मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे से होगी।