फैज़ाबाद सपा महानगर अध्यक्ष का सपा नेताओं व साधु सन्तो ने किया जोरदार स्वागत
वासुदेव यादव,
अयोध्या। फैज़ाबाद, अयोध्या में फैज़ाबाद समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यछ भाई मो कमर राईनी का एक मन्दिर के परिसर में सपा नेताओं व साधु संतों द्वारा जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। इसका संयोजन वरिष्ट सपा नेता मो शोयब खां ने किया।
इस दौरान मोहम्मद कमर राइनी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर प्रदेश की जनता आस लगाए हुए हैं । भाजपा से हर वर्ग धर्म के लोग दुखी हैं ।भाजपा खाली देश में अशांति पैदा कर रही है। एक दूसरे को आपस में लड़ा कर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रही है। उसको विकास से कुछ नहीं लेना देना है । आज प्रदेश में हरोर दंगे जगह-जगह हो रहे हैं। फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है किसान दुखी है युवा बेरोजगार है चहुओर ओर बेकारी बेरोजगारी छाई हुई है और लोगों का पेट जुमलों से भरा जा रहा है। चारों ओर त्राहिमाम त्राहिमाम मची हुई है ।आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के कथनी और करनी में विश्वास रखती है ।2019 में सपा प्रदेश में इतिहास रचेगी तथा हर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाएगी। श्री रानी ने कहा कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुझे यहां का कमान सौंपकर व महानगर अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है मैं उस पर खरा उतरने का व पार्टी को और मजबूती प्रदान करने का काम करूंगा । कर्तलिया मन्दिर के महंत स्वामी बाल योगी संत रामदास जी महाराज ने कहा कि अयोध्या के साधु संत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हैं । हम लोग तन मन धन से समाजवादी पार्टी को जिताकर प्रदेश व देश में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे। जबकिं हनुमानगढ़ी के पहलवान बाबा आनंद दास महराज ने कहा कि युवा दिलों की धड़कन अखिलेश यादव हैं। आज देश की जनता सपा के साथ है माननीय अखिलेश यादव के बेहद करीबी वरिष्ट सपा नेता मोहम्मद शोएब खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता आज सपा से आस लगाई हुई है । सपा की सरकार में विकास की गंगा बहती थी । आपसी सौहार्द की मिसाल कायम होती थी। हर वर्ग धर्म के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था ।युवाओं को रोजगार मिलता था किसानों को लाभ मिलता था ।पीड़ित को न्याय मिलता था ।लेकिन आज भाजपा की सरकार में हर लोग दुखी हैं अमीर अमीर हो रहा है गरीब गरीब हो रहा है। आजकल किसानों की सुनाई नहीं हो रही है । फर्जी एनकाउंटर करवाए जा रहे हैं थानों में जनता की सुनवाई नहीं होती। सरकारी योजनाएं का लाभ केवल अमीरों को मिल रही हैं व अपात्रों को मिल रही हैं । उन्होंने श्री राईनी के महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी प्रमुख के प्रति आभार जताया तथा जनपद के बड़े नेताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि राईनी जी को महानगर अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी को और मजबूती मिली है। मोहम्मद शोएब खान ने कहा कि 2019 लोकसभा के चुनाव में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा। जिला फैजाबाद से भी साइकिल की विजय होगी। हम लोग अभी से ही चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं। इसके अलावा साकेत कॉलेज के पूर्व महामंत्री अवधेश यादव ने कहा कि सपा सरकार ही सर्व हितेषी पार्टी है बाकी अन्य राजनीतिक दल स्वार्थ से ग्रसित हैं।
इस दौरान सभी प्रमुख सपा नेता गण तथा सैकड़ों साधु-संत युवा छात्र नेता आदि शामिल हैं तथा अपने महानगर अध्यक्ष का स्वागत किए।