मुठभेड़ में 75 हजार के इनामी बदमाश फरमान समेत दो गिरफ्तार

Update: 2018-04-09 02:24 GMT
मुजफ्फरनगर. प्रदेश में ताबड़तोड़ एनकाउंटर का दौर जारी है। मुजफ्फरनगर में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 75 हजार रूपये के इनामी बदमाश फरमान समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश और पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। जिसके चलते दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए है।
 जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जनपद में आ रहे है।
सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।  जब पुलिस बुढ़ाना मोड़ चौकी पर चेंकिग कर रही थी तो इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। 
पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जंगलो की और भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने का पीछा करते हुए बदमाशों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। 
घायल बदमाश की पहचान फरमान के रूप में हुई। जिस पर हरियाणा राज्य से 50 हजार और यूपी राज्य के जनपद मुज़फ्फरनगर से 25 हजार मिलाकर 75 हजार का ईनाम घोषित था। ईनामी बदमाश के एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वही मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुआ है।  
घायल पुलिस कर्मी ओर बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों पर विभिन्न जनपदों में लूट ,हत्या और डकैती के दर्जनों मुक़दमे दर्ज है।  

Similar News