भाजपा समाज में जहर घोल रही : अखिलेश यादव

Update: 2018-04-06 03:00 GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने समाज में जहर घोलने का काम किया हैं, जिसे जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि जनगणना को आधार से जोड़ते हुए समानुपातिक सम्मान, अवसर और अधिकार एक निर्धारण आबादी के अनुसार हो। कहा कि जब प्रदेश की मौजूदा सरकार कोई काम नहीं कर रही है, ऐसे में उसे जूते में भ्रष्टाचार के मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए। अखिलेश ने यह बात गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में भगवान महर्षि कश्यप और महाराजा निषाद राज गुहृय की जयंती समारोह में कही। भाजपा सरकार में गरीबों और दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर व फूलपुर के हाल ही के लोकसभा उपचुनाव के परिणाम जनता के इसी आक्रोश का परिणाम है।

Similar News