प्रतिभा इंटर कालेज भयारा रोड देवा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने मेधावी छात्र को पुरस्कार देते हुए कहा कि यह छात्र देश के कर्णधार हैं। यही लोग देश को आगे बढ़ाएंगे। यहां पुरस्कार पाने के बाद बच्चों के अंदर उत्साह देखने को मिला। प्रतिभा इंटर कालेज के प्रबंधक सत्यनाम शर्मा, प्रधानाचार्य गुरु मिलन और सचिव अवधशरण शर्मा की व्यवस्था में कराए गए पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व अपर महाधिवक्ता राजबहादुर यादव ने कहा छात्र छात्रओं को सही मार्ग दर्शाने के लिए गुरुजनों के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम में शिक्षकों ने पूर्वमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया और अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर प्रयाग स्कूल के प्रधानाचार्य राजा हिमांशू, केके यादव, शोभन यादव, कमलेश यादव, रामहेतु यादव, ललित सिंह, ओंकार सिंह, जितेन्द्र वर्मा थे।