बीजेपी विधायक का दर्द : 'सीएम सर, मेरा फोन ही नहीं उठाते हैं डीएम और एसपी, इन्हें यहां से हटा दें'

Update: 2018-03-30 05:40 GMT
अंबेडकरनगर में आलापुर की भाजपा विधायक अनीता कमल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिले के डीएम और एसपी को हटाने की सिफारिश की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि डीएम अखिलेश सिंह और एसपी संतोष कुमार मिश्र को फोन करने पर वे उठाते नहीं हैं और कॉल बैक भी नहीं करते।
इससे जहां विकास कार्यों में बाधा आ रही है, वहीं आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराने में भी खासी कठिनाई होती है। कई जरूरी मामलों का समय रहते समाधान नहीं हो पा रहा। ऐसे में दोनों अधिकारियों का गैर जिले में स्थानांतरण कर दिया जाए। विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल ने बताया कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री को यह पत्र दिया गया है। हालांकि राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने विधायक के किसी पत्र के बारे में जानकारी से इन्कार किया है।
इस मामले में डीएम अखिलेश सिंह का कहना है कि किसी जनप्रतिनिधि द्वारा कोई पत्र भेजे जाने की जानकारी नहीं है। ज्यादातर फोन रिसीव होते हैं। कई बार जरूरी मीटिंग में रहने के चलते फोन न रिसीव होने की स्थिति बन जाती है। लेकिन, किसी भी जनप्रतिनिधि के मोबाइल से कॉल आने पर न उठने की दशा में भी बाद में कॉल बैक कर आवश्यक जानकारी ली जाती है।
किसी पत्र की जानकारी नहीं
वहीं, एसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि पिछले चार दिन से मैं अवकाश पर हूं। आम लोगों के समुचित सम्मान के लिए मैंने गांवों व कस्बों में अक्सर स्वयं पैदल मार्च करने का अभियान शुरू कर रखा है। यदि अवकाश पर रहने के दौरान किसी भी अधीनस्थ ने किसी माननीय या आम लोगों के सम्मान में कोई लापरवाही बरती होगी तो उसका संज्ञान लिया जाएगा। फिलहाल किसी माननीय द्वारा कोई पत्र भेजे जाने की जानकारी मुझे नहीं है।

Similar News