योगीराज में नहीं मिली एंबुलेंस तो अपनी मां को तांगे से अस्पताल लेकर पहुंचा मासूम
रायबरेली. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर में आ गयी है। जी हां, अगर आपको मरीज को इलाज के लिए अस्पताल लाना है तो एंबुलेंस आपको मुहैया नहीं हो सकती। आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, पर ऐसा इन दिनों रायबरेली में देखने को मिला है। यहां एंबुलेंस न मिलने से एक मासूम बेटा अपनी मां को इलाज के लिए तांगे से अस्पताल लेकर पहुंचा तो सब हैरान रह गए।
दरअसल, पीड़िता शमशुल बानो रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र के रतापुर की रहने वाली है। वह छत से गिर गई। जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई। महिला के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद मासूम बेटा और महिला के परिजन उसे तांगे से जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में मौजूद लोगों ने जब तांगे से मरीज को लाते देखा तो सब हैरान रह गए।
मासूम से पूछा जब पूछा गया तो उसका जवाब था कि उसने कई बार कॉल किया पर एंबुलेंस नहीं मिली तो मजबूरन तांगे से अपनी मां का इलाज करवाने आया है।
वहीं जिला अस्पताल की एमरजेंसी में तैनात डॉक्टर की माने तो एक महिला इलाज के लिए आई है। जिसकी पीठ की हड्डी क्रेक हो गई है। वह छत से गिर गई थी। यही नहीं जब उनसे मरीज को तांगे से लाने का सवाल किया गया तो वह हतप्रभ रह रहे और कहा कि वह तो अंदर इलाज कर रहे है पर अगर एंबुलेंस नहीं मिली तो यह गलत बात है।