अखिलेश ने कहा, आपको हराने के लिए जिसके पास ज्यादा तजुर्बा होगा, उस पर ज्यादा भरोसा करूंगा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समय आने पर हम बसपा को देने (रिटर्न गिफ्ट) से पीछे नहीं हटेंगे। अब सपा और बसपा के बीच भाजपा झगड़ा नहीं करवा पाएगी। मैं बसपा नेता मायावती के तजुर्बे पर ज्यादा भरोसा करूंगा। गोरखपुर व फूलपुर की तरह आने वाले चुनाव भी भाजपा नहीं जीतेगी। अखिलेश मंगलवार को विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा से मुखातिब होकर कहा, केंद्र में अगली सरकार आपकी नहीं आनी है, क्योंकि हमारी और उनकी (बसपा) दोस्ती हो गई है। उन्होंने मायावती का नाम लिए बिना कहा, बसपा नेता को धन्यवाद दूंगा। जो लड़ाई हम अकेले लड़ रहे थे, उसमें उनका सहयोग मिल गया। पीस पार्टी, निषाद पार्टी और बिंद लोगों का भी साथ मिला, जिसके परिणाम भी हमने उपचुनाव में देख लिए।
अखिलेश ने कहा, जनता को गोलबंद करने के लिए जो फॉर्मूला भाजपा ने अपनाया, वही अब हम लागू कर रहे हैं। भाजपा सदस्यों से कहा, सपा-बसपा में झगड़ा लगवाने के लिए आप गेस्ट हाउस कांड याद दिला रहे हैं। मुझे खुशी है कि उसका जवाब बसपा सुप्रीमो ने ही दे दिया। फिर बसपा सदस्यों की ओर देखते हुए बोले-लगता है, हमारा आपका गठबंधन जल्दी हो गया। भाजपा वाले सोच रहे होंगे कि जनता को कैसे समझाया जाए, पर इस बार जनता को समझाना हमें भी आ गया है।
अखिलेश ने कहा, आपको हराने के लिए जिसके पास ज्यादा तजुर्बा होगा, उस पर ज्यादा भरोसा करूंगा। राज्यसभा चुनाव में आपने बसपा प्रत्याशी को हरवा दिया लेकिन, हमारा दिल बड़ा है। कुछ देना पड़ेगा तो दे देंगे।
हम-आप सबको करनी है राजनीति
अखिलेश ने कहा, मेरी संपत्ति की जांच सीबीआई से कराने की बात हो रही है। आजम खां के खिलाफ भी चार केस चलाने को मंजूरी दी गई है। राजनीति में इस तरह का व्यवहार मत कीजिए। हम-आप सबको राजनीति करनी है। अधिकारी किसी के नहीं होते। सोचिए 8-9 महीने बाद केंद्र में आपकी सरकार नहीं होगी, फिर आपका क्या हाल होगा।