कानपुर के पीएसआईटी कॉलेज में 'अमर उजाला संवाद' कार्यक्रम में देश की जानी-मानी हस्तियां रूबरू हो रहीं हैं। कार्यक्रम के तीसरे सेशन में पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोगों से रूबरू होते हुए उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी में बौखलाहट आ गयी है, सारे परिवार एक साथ आ गए है। देश बीजेपी से छुटकारा चाहता है, क्योंकि उन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया। किसी के एकाउंट में 15 लाख नहीं आया। उपचुनाव में जीत पर बोले चावल का एक दाना देख लिया। आम इंसान नहीं हारा है। आने वाले समय में गठबन्धन और मजबूत होगा।
अखिलेश यादव ने कहा, दिल्ली सरकार से ज्यादा अच्छा काम यूपी सरकार ने किया और वो हमें रीजनल पार्टी बोलते हैं। अखिलेश बोले कि परिवारवाद पर सवाल उठा रहे थे मेने डिंपल को चुनाव लड़ने से मना कर दिए। बीजेपी भी परिवारवाद बन्द करे। अगर परिवारवाद ना होता तो मठ की कुर्सी ना मिलती। हमने कभी जाती के आधार पर वोट नहीं मांगा, जबकि बीजेपी के लोग होली और रमजान के नाम पर वोट मांग रहे थे।