मायावती की प्रेस कांफ्रेंस का असर, अखिलेश ने हटाया ट्वीट

Update: 2018-03-24 14:11 GMT

बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रेस कांफ्रेंस का असर अखिलेश यादव पर हुआ है।  अखिलेश यादव ने कुंडा विधायक के समर्थन के लिए शुक्रवार को किया गया ट्वीट डिलीट कर दिया है। क्रॉस वोटिंग करने पर राष्ट्रीय लोक दल ने अपने विधायक सहेंद्र को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, 

आपको बता दें कि मायावती ने लखनऊ में आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए रालोद द्वारा बसपा को वोट न करने कर आपित्त जताई थी। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि राजा भैया ने अखिलेश यादव को धोखा दिया।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि राजा भैया ने कल राज्यसभा प्रत्याशी को वोट करने से पहले ट्वीट किया था कि वो अखिलेश के साथ है लेकिन बसपा के साथ नहीं हैं। जिस पर अखिलेश ने ट्वीट कर उनके समर्थन के लिए आभार जताया था। इसी ट्वीट को उन्होंने हटा लिया।

मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में ये भी कहा कि गेस्ट हाउस कांड में जो कुछ भी हुआ उसके लिए अखिलेश यादव दोषी नही हैं। इससे ये साफ हो गया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलफ यूपी में महागठबंधन तय है।

मायावती ने ये कांग्रेस से भी रिश्ते अच्छे होने की बात कही।

Similar News