सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रेस कांफ्रेंस के बाद ट्वीट कर आभार जताया और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा की साजिश के बाद सपा-बसपा की एकता और मजबूत हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही गरीबों के खिलाफ सत्ता-संस्थानों व पैसे आ दुरुपयोग करती है। इन चुनाव में भी उनका यही चरित्र उजागर हुआ है।
गौरतलब है कि राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को नौ पर जीत हासिल हुई है जबकि सपा का एक उम्मीदवार जीता है। वहीं, बसपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा।