जिला योजना समिति चुनाव
बहराइच । जिला योजना समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. इस चुनाव को लेकर इस मौसम में राजनीतिक तपिश बढ़ गयी है. जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के लिए कई सभासदों द्वारा रणनीति बनानी शुरू कर दी गयी है ।इस बीच जिले के सलारगंज वार्ड की सभासद सोनम हनीफ ने भी अपना नामांकन कराया है । जिला योजना समिति के लिए हुए नामांकन में आज नाम वापसी की आखिरी तारीख रही । सोनम हनीफ के सामने नंदू पांडेय भाजपा समर्थित प्रत्याशी हैं । सोनम के चुनाव में आ जाने से मामला कड़ी टक्कर का हो गया । लिहाजा भाजपा प्रत्याशी ने नाम वापसी के लिए श्रीमती हनीफ पर सत्ता की हनक दिखाना शुरू कर दिया । आज दोपहर में सोनम हनीफ के सलारगंज स्थित एक दुकान पर पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चला दिया गया जबकि एक दुकान को अकारण ही सीज कर दिया गया है तथा उनके नाबालिग भाई को पुलिस ने बिना किसी बात के गिरफ्तार कर लिया है । ये सारे आरोप उनके पति शुएब ने लगाए हैं । उनका कहना है कि भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में दिख रही हार से वे डरे हुए हैं और अपने आकाओं को मुँह दिखाने के लिए शासन सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं । शुएब ने कहा कि थानाध्यक्ष दरगाह की मौजूदगी में उन्हें प्रताड़ित किया जाता रहा किन्तु वे मौन साधे रहे ।