महंगे दाम लगाने वाले ही कराते क्रॉस वोटिंग : आजम

Update: 2018-03-24 02:51 GMT
लखनऊ - सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री मो. आजम खां ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के सवाल पर कहा कि मैं कोई क्रॉस वोटिंग नहीं करा रहा हूं। यह तो महंगे दाम लगाने वाले ही करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो हमारे हैं, वह हमारे ही रहेंगे। आजम शुक्रवार को विधानमंडल के तिलक हाल में राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने आये थे।
देश में होली व ईद साथ मनाई जायेगी
आजम खां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिछले दिनों विधानसभा में दिये गए बयान मैं हिंदू हूं ईद नहीं मनाता, पर पलटवार करते हुए कहा कि अब इस देश में होली व ईद एक साथ मनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इसका अर्थ यह है यदि इस भाषा से अलग कोई भाषा बोलता है तो उसे संवैधानिक कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है। क्योंकि संविधान सबको साथ लेकर चलने के लिए है। घृणा के लिए संविधान में कोई जगह नहीं है। यह इतनी शर्मनाक बात है, जिस पर पूरे राष्ट्र को शर्मिंदा होना चाहिए।

Similar News