राज्यसभा चुनाव के पहले लखनऊ के गोमती नगर के एक होटल में आयोजित डिनर समारोह में सपा का पूरा कुनबा एकत्र हुआ। इसमें सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव व रामगोपाल यादव सहित डिंपल यादव व आजम खां मौजूद रहे।इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ काफी खुश दिखाई दिए। एक अरसे के बाद ऐसा हुआ था जब सपा का कुनबा एक जगह एकत्रित हुआ। रामगोपाल यादव भी आयोजन में पहुंचे।
सपा की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन हैं और उनका चुनाव जीतना तय माना जा रहा है। शिवपाल यादव कल बुधवार को भी अखिलेश यादव द्वारा आयोजित डिनर में शामिल हुए थे।