उत्तर प्रदेश में 23 मार्च को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में वोटों को लेकर सभी पार्टियां सियासी समीकरण साधने में लगी हैं. इसी कड़ी में बुधवार को यूपी के सीएम बीजेपी योगी आदित्यनाथ ने 'चाय पर चर्चा' और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 'डिनर डिप्लोमेसी' का सहारा लिया.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव लखनऊ के होटल ताज में डिनर पार्टी रखी थी. इसमें मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, सांसद धर्मेंद्र यादव, डिंपल यादव, विधान परिषद में विपक्षी दल के नेता अहमद हसन, एमएलसी उदयवीर सिंह, सुनील साजन, रामवृक्ष यादव, अरविंद सिंह, एमएलए मनोज पांडेय और अबरार अहमद, एमएलसी आनंद भदौरिया, पार्टी की प्रत्याशी जया बच्चन और आशु मलिक भी पहुंचे.
दरअसल, यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाने हैं. केंद्र में बीजेपी बहुमत में है. इसलिए यूपी में बीजेपी की 8 सीटों पर जीत तय मानी जा रही है. जबकि, सपा अपने एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजेगी. बाकी बची एक सीट पर बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बीएसपी के भीमराव अंबेडकर के बीच मुकाबला है. सपा ने बीएसपी को समर्थन देने का फैसला लिया है.
वैसे कहा जा रहा है कि बुधवार की डिनर पार्टी गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव जीतने पर दी जा रही है. जबकि, राज्यसभा चुनाव के ठीक पहले गुरुवार को भी एक और डिनर पार्टी रखी गई है.