सोशल मीडिया से सावधान ....... हाजी मोहम्मद उस्मान

Update: 2018-03-18 10:45 GMT
मुरादाबाद बिलारी प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट दोस्तो, सोशल मीडिया झूठ को भी उड़ने या दौड़ने के लिए पर या पैर इनायत कर देता है इसी लिए आपको होशियार कर रहा हूं कि अगर यू पी उपलब्धि चुनाव में भाजपा की हार और सपा बसपा समेत दूसरी पार्टियों के गठजोड़ की जीत का जश्न मना लिया हो तो अब एक बात गाँठ बांध लो कि इस से सांप्रदायिक ताकतों को बड़ी चोट मिली है।यह हार एकदम उनकी उम्मीद के खिलाफ ऐसी है जिसके बारे में वो सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि वो गोरखपुर जैसी सीट भी हार जाएंगे!अब हमारा काम और बढ़ जाता है क्योंकि अब वो जातिवादी और फासिस्ट ताकतें हमें फिर से अलग करने आपस में ही लड़ाने की कोशिशें करेंगी।
  इसलिए अगर सोशल मीडिया पर कोई यादव मुस्लिम को गाली दे या कोई यादव मुस्लिम को देशद्रोही बोले या यादव जाटव को और जाटव यादव को गाली दे तो लड़ना मत, ये सब बीजेपी आईटी सेल के टट्टुओं का काम निकलेगा जो आपको आपस में लड़ाने के लिए ऐसा काम करेंगे!2019 के चुनाव से पहले समाजवादियों या सैकुलर लोगों को तोड़ना उनकी पहली रणनीति में शामिल है, इसलिए हम सबको अब बड़ा दिल करने के साथ ही अधिक जिम्मेदार और सहनशील बनना होगा! रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News