सपा के नव-निवार्चित सांसदों ने ली शपथ

Update: 2018-03-16 11:08 GMT
गोरखपुर और फूलपुर संसदीय क्षेत्र से सपा के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों ने शुक्रवार को सदन में शपथ ली. हाल ही में संपन्न उपचुनावों में गोरखपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद और फूलपुर से सपा के ही नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने शपथ ली. नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान सपा नेता मुलायम सिंह यादव समेत सभी पार्टी सांसद अपनी पार्टी की पहचान लाल टोपी पहनकर सदन में आये थे.
वहीं रामगोपाल यादव और नीरज शेखर समेत पार्टी के कई राज्यसभा सदस्य उच्च सदन की दीर्घा में बैठे थे. उन लोगों ने भी लाल टोपी पहन रखी थी. उत्तर प्रदेश में सपा के दोनों सांसदों की जीत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृहक्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवारों को पराजित किया था.
सपा के दोनों नये सांसदों ने इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर अभिवादन भी किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राज्य सभा और लोक सभा के सांसद मौजूद थे. बता दें कि उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समीकरण इस तरीके से बदला कि बुधवार को हुई मतगणना में समाजवादी पार्टी (सपा) ने फूलपुर लोकसभा सीट और गोरखपुर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की. फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल ने बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल को 59,613 वोटों से हराया.
वहीं, गोरखपुर में भी सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला को 21,000 वोटों से हराया. गोरखपुर सीट पर पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपूर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कब्जा था.

Similar News